एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
आत्मनिर्भर IPL? टाइटल स्पॉन्सरशिप की रेस में है
- 151113598 - VIKRAM RAMESH SINGH
0
0
14 Aug 2020 20:50 PM
चीनी कंपनी वीवो पहले ही आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर्स की रेस से बाहर हो चुका है जहां अब नए स्पॉन्सर की तलाश जारी है. आईपीएल 2020 यूएई में हो रहा है. भारत- चीन विवाद के बाद बीसीसीआई को अब नए स्पॉन्सर की तलाश है. इस बीच कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें अब टाटा एंड संस का भी नाम शामिल हो चुका है. इसमें अब 3 भारतीय कंपनी भी शामिल हो चुकी है.
बीसीसीआई सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वीवो से ज़्यादा पैसे की बिड भी इस साल की आईपीएल के लिए हो सकती है. यानी कि 440 करोड़ रुपये से ज़्यादा पैसे से बिड की उम्मीद अभी भी है बीसीसीआई को. 18 अगस्त फाइनल बिड जमा करने की तारीख है.
वहीं 13वें सीजन के लिए सिर्फ 36 दिनों का समय बाकी है लेकिन अब हॉटस्टार और जियो के बीच स्ट्रीमिंग डील खत्म हो चुकी है.
आईपीएल 13 से 19 सितंबर से शुरू होने वाला है और फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. महामारी के मद्देनजर टूर्नामेंट के लिए तीन स्थानों का इस्तेमाल किया जाएगा
विक्रम सिंह
उल्हासनगर एरिया रिपोर्टर