एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
स्मार्टफोन के जरिए होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई
- 151113014 - CHARANJIT SINGH
0
0
12 Aug 2020 22:57 PM
मोगा12 अगस्त ( चरणजीत सिंह) जन्माष्टमी और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पंजाब सरकार की तरफ से स्मार्टफोन देने का जो वादा किया गया था उसको आज पूरा करने की शुरुआत हो गई है आज डीसी दफ्तर मोगा में एक प्रोग्राम में सरकारी स्कूल के 16 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया । इस समय फास्ट न्यूज़ इंडिया की टीम के साथ बातचीत करते हुए डिप्टी डीईओ रकेश कुमार मक्कड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को समय के अनुकूल बनाने के लिए यह बहुत जरूरी था क्योंकि क्रोना की वजह से अब क्लासस ऑनलाइन चल रही हैं । और कई गरीब मां-बाप बच्चों को स्मार्टफोन नहीं लेकर दे सकते थे इसलिए इस टाइम में स्मार्टफोन की बहुत ज्यादा जरूरत थी उन्होंने बताया कि यह बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ही कारगर साबित होंगे इस समय दिलबाग सिंह बराड़ जिला गाइडेंस काउंसलर ,बरिइंदरजीत सिंह बिट्टू सुधार टीम, खुशदीप गोयल , प्रिंसिपल मनजीत कौर, प्रिंसिपल सुखबीर सिंह बधनी कला ,रविंदरपाल सिंह ,कर्मजीत सिंह प्रिंसिपल बधनी कला , संदीप सिंह भीम नगर, रजिंदर सिंह प्रिंसिपल ,और हरष गोयल जी मौजूद थे इस समय विद्यार्थियों ने और विद्यार्थियों के मां-बाप ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया मोगा से चरणजीत सिंह की रिपोर्ट 151113014