एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
मुरुबन्दा में भीषण सड़क दुर्घटना
- 151108899 - NADEEM ULLAH
0
0
14 Jul 2020 13:51 PM
झारखण्ड के रामगढ़ जिला के बोकारो मार्ग एन.एच 23 मुरुबंदा के समीप भीषण सड़क हादसा, जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, रामगढ़ की ओर से आ रही आल्टो कार JH-01Q-6771 ने रोड में खड़ी ट्रेक्टर को मारी टक्कर, टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, आल्टो कार चितरपुर की ओर से रामगढ़ की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में एक मोटर साइकिल सवार यूवक को बचाने के चक्कर में रोड में खड़ी ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी जिस से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, आल्टो कार में सवार युवक की पहचान करीम अहमद चितरपुर सरकार मोहल्ला निवासी के रूप में हुई, आल्टो कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिस में एक पुरुष और दो महिलाए थी, कार चला रहे करीम अहमद को काफी गंभीर चोट लगी है, जिसे ग्रामीण की मदद से होप्प हॉस्पिटल भेज दीया गया है | देखें रामगढ से नदीम उल्लाह की रिपोर्ट 108899