EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

*झज्जर जिले के गांव आंबोली में पीने के पानी की भार
  • 151036988 - DHARMENDRA KUMAR 0 0
    09 Jul 2020 19:15 PM



*झज्जर जिले के गांव आंबोली में पीने के पानी की भारी किल्लत।* गांव वालों ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन। आज झज्जर जिले में आंबोली गांव के लोगों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए गुहार लगाई ग्रामवासी राकेश कुमार ने बताया कि करीबन 1 वर्ष से पीने का पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है गांव वालों ने बताया कि हमने बार-बार शिकायत उपायुक्त के नाम दी है लेकिन अधिकारी केवल कागजों में यह लिख देते हैं कि गांव आंबोली में अब अच्छे पानी की सप्लाई सुचारु रुप से की जा रही है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है सप्लाई का पानी इतना गंदा आता है कि इंसान तो क्या पशु भी उस पानी को नहीं पीते और जिनके घरों में यह सप्लाई का पानी आता है उन घरों के तकरीबन लोगों को एलर्जी जैसी भयानक बीमारियां उत्पन्न हो गई है। गांव वालों का कहना है कि पंचायत विभाग के जेई को भी इस घटना के बारे में जानकारी दी जा चुकी है और स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं जिनका नंबर 32 2748 है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है पानी की भारी किल्लत को लेकर आज काफी संख्या में लोग जिला के मिनी सेक्टर 8 में पहुंचकर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। *Fast news india झज्जर से सूर्य प्रकाश की रिपोर्ट*


Subscriber

188072

No. of Visitors

FastMail