EPaper SignIn

सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती प्रकिया में धांधली के चलते
  • 151036988 - DHARMENDRA KUMAR 0



सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती प्रकिया में धांधली के चलते नोकरी से हटा दिया, जिससे पीटीआई अध्यापक बेहद परेशान हैं अम्बाला शहर : स्थित कोर्ट रोड़ BEO ऑफिस के बाहर हटाए गए पीटीआई अध्यापको ने 20वे दिन भी अनशन को जारी रखा , पत्रकार दीपक वोहरा के द्वारा इस अनशन में मौजूद पीटीआई अधियापिका ने बताया कि सभी पीटीआई अध्यापकों को 2010 में एस.एस.एस बोर्ड हरियाणा सरकार द्वारा भर्ती किया गया था उन सभी अध्यापको को सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती प्रकिया में धांधली के चलते नोकरी से हटा दिया । जिससे पीटीआई अध्यापक बेहद परेशान हैं । हर किसी को अपने - अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है , सभी अध्यापक यही सोच रहे हैं कि अब वे कहा जाए क्योंकि सरकारी नोकरी से निकाले जाने के बाद बच्चों के पालन पोषण को लेकर समस्या खड़ी हो गई हैं ऐसे में सरकार मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए पीटीआई अध्यापको को दोबारा नोकरी पर लगाया जाए । ताकि इनके परिवार को भुखमरी का शिकार न होना पड़े , इसलिए खेल मंत्री संदीप सिंह व हरियाणा सरकार को चेतावनी भी दी । अगर जल्द इन 1983 पीटीआई को बहाल नही किया गया तो हम इस आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिलता । हरियाणा अम्बाला शहर रिपोर्टर दीपक वोहरा

Subscriber

173775

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात