एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
तीर अंदाज सोनू खातून को मिला सम्मान
- 151109206 - MOHAMMAD SHAHNAWAZ
0
0
14 Jun 2020 12:33 PM
झारखण्ड के रांची जिला में तिरंदाज सोनू खातून को मिला सम्मान ओपीडी को ऑर्डिनेटर के पद पर हुई तैनात लॉकडाउन में झरिया में फुटपाथ पर सब्जी बेचते नजर आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई, तीरंदाज सोनू खातून की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसे जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाई, जिसके बाद वह कोयलांचल की अखबारों में सुर्खियां बन गई, तीरंदाज सोनू खातून को धनबाद के एशियन जवान अस्पताल में ओपीडी कोऑर्डिनेटर के पद पर योगदान देने के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसके बाद वह काफी खुश नजर आई, उसने कोयलांचल के तमाम लोगों को बधाई दिया, वहीं मौके पर उपस्थित आसियान जालान अस्पताल के डॉ राजन ने बताया कि सोनू खातून के प्रशिक्षण और खेलों में भाग लेने के लिए अस्पताल उनका प्रायोजक बनेगा, उनके जीविको पार्जन के लिए अस्पताल में नियुक्त किया गया है। जिससे कि उनके परिवार का गुजर-बसर अच्छे से हो सके | देखें रांची से मोहम्मद शाहनवाज की रिपोर्ट 109206