एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
अहमदाबाद में एक परिवार corona से रिकवर हुआ
- 151019026 - RIZWAN KHAN
0
0
24 Apr 2020 14:31 PM
गुजरात के अहमदाबाद जमालपुर
के रहने वाले मोहम्मद सुलेमान शेख़ सऊदी अरब से उमराह करके लौट कर आए अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो
24 मार्च को 108पे कॉल किया टेस्ट कराने पे कारोना पॉजिटिव
आया तो डॉक्टर ने पूरे घर को कोरोंटाइन किए जांच करने पर उनकी वाइफ फुरकान को भी
पॉजिटिव पाया गया
उनके घर में कुछ 7 लोगों का परिवार है अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में 15 दिन रहने के बाद
वो उनका परिवार नेगेटिव आया
उन्होंने हमें बताया कि देश में लोग डॉक्टर के खिलाफ अफवाह उड़ा रहे हैं
की कॉरॉना के मरीजों के साथ डॉक्टर दुर वहार कर रहे है
वो सब गलत है
डॉक्टर नर्स और हॉस्पिटल्स के बाकी कर्मचारी ने उनका बहोत अच्छा ख्याल रक्खा
और corona में 15दिन में रिकवरी आने के अगले 15दिन उन्होंने corona के मरीजों को हॉस्पिटल में रहके ही लोगों का मार्ग दर्शन किया
ये देश के लिए एक अच्छा संदेश है अहमदाबाद से रिज़वान खान की रिपोर्ट