एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
आंवला में लगी सनटेक सैनीटाईजिंग मशीन,विधायक ने किया उद्घाटन
- 151105448 - HAIDLY
0
0
23 Apr 2020 23:03 PM
बरेली की तहसील आंवला में नगर पालिका परिषद द्वारा सनटेक पावर सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई । जिसका उद्घाटन विधायक धर्मपाल सिंह ने किया। यहां पर संजीव सक्सेना ने बताया कि बड़ी खुशी का विषय है कि बरेली जिले में हमारी पालिका ने यह मशीन पहली बार लगाई गई है ।अब तक हम नगर को सैनिटाइजर का काम युद्ध स्तर पर कर रहे थे। किंतु अब इस मशीन के द्वारा व्यक्ति स्वयं ही मात्र 10 सेकंड में स्वयं को सैनिटाइज कर लेगा। यह इस कोरोना महामारी के बीच हमारी पालिका की एक बड़ी उपलब्धि है।