EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ठंडी रह गई संविदा कर्मचारियों की होली, नहीं मिला वेतन
  • 151052455 - ANKIT KUMAR 0 0
    13 Mar 2020 23:55 PM



बदायूं। स्वास्थ्य विभाग में अवनी परिधि कंपनी के तहत करीब 60-70 संविदा कर्मचारी जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात हैं। इन्हें करीब सात माह से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारी कई बार सीएमओ से वेतन दिलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। पिछले दिनों कर्मचारियों ने धरना भी दिया था। उसके बाद ज्ञापन भी सौंपा गया। इसके बावजूद वेतन के नाम पर एक रुपया उनके खाते में नहीं आया। इधर, जिला अस्पताल में तैनात करीब 30-35 संविदा कर्मचारियों को भी तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी होली भी फीकी रह गई। दिसंबर 2019 में बताया गया था कि अस्पताल से नॉन पैरामेडिकल स्टाफ को निकाला जाएगा। जबकि पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा बरकरार रहेगी। तब से तीन महीने हो गए हैं लेकिन न तो कर्मचारियों को वेतन मिला है और न ही ये बताया जा रहा है कि उनकी संविदा रहेगी या खत्म कर दी जाएगी। होली से पूर्व संविदा कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग की थी। अभी तक कर्मचारियों को वेतन मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। -जो कर्मचारी अवनी परिधि के तहत लगे हैं। उन्हें फिलहाल वेतन नहीं मिलेगा। पिछले सीएमओ करीब 70 कर्मचारियों की ज्यादा नियुक्ति कर गए। इसकी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में विचार किया जाएगा। जबकि जिला अस्पताल के कर्मचारियों को वेतन क्यों नहीं मिला है।, इसका पता करते हैं। डॉ. यशपाल सिंह, सीएमओ


Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश