EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

(बदायूँ) बदला जाएगा नक्शा फिर शुरू होगा टीएसएस का काम
  • 151052455 - ANKIT KUMAR 0 0
    13 Mar 2020 23:54 PM



बदायूं : बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर बनाया जा रहा 132य25 केवीए के टीएसएस (टैक्शन सब स्टेशन) का निर्माण फिलहाल रूक गया है। वजह है कि यहां रेलवे लाइन के नीचे से निकाला गया नाला फाउंडेशन में बाधक बन रहा है। दोबारा से ब्लूप्रिट तैयार किया जा रहा है। अगले सप्ताह तक ब्लूप्रिट मिलने के बाद यहां दोबारा से निर्माण शुरू किया जाएगा। इलेक्ट्रिक ट्रेन को पावर सप्लाई देने के लिए शहर में रेलवे लाइन किनारे नेकपुर के पास टीएसएस बनाया जा रहा था। यहां 21.6 एमवीए क्षमता का एक बड़ा ट्रांसफार्मर भी लगना है। इस टीएसएस का काम नेकपुर से 30 किलोमीटर कासगंज और 30 किलोमीटर बरेली की ओर जा रही लाइन को करंट देना है। प्रत्येक 60 किलोमीटर की दूरी पर यह यह टीएसएस रेलवे की ओर से बनाए जाते हैं। बदायूं में टीएसएस का निर्माण शुरू हो गया था। कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन नाम की संस्था को इसकी जिम्मेदारी भी आरवीएनएल (रेलवे विकास निगम लिमिटेड) की ओर से दी गई थी। काम शुरू कर दिया गया लेकिन रेलवे ट्रैक के नीचे से निकाला गया नाला इसमें बाधक बन गया। टीएसएस की फाउंडेशन के सामने यह नाला आ रहा है, ऐसे में फाउंडेशन का स्थान बदलना पड़ेगा। इंसेट छह फाउंडेशन किए जाएंगे तैयार - टीएसएस को बनाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छह फाउंडेशन तैयार किए जाना है। पांचवें और छठवें फाउंडेशन के सामने नाला आने के कारण फिलहाल काम रोक दिया गया है। निर्माणदायी संस्था के इंजीनियर अब इस तरह का नक्शा तैयार कर रहे हैं, ताकि टीएसएस भी बन जाए और नाले की बाधा भी दूर हो जाए। वर्जन ::: फिलहाल काम रोक दिया गया है। जल्द ही नया ब्लूप्रिट मिल जाएगा, इसके आधार पर काम शुरू कराएंगे। कर्मचारी भी फिलहाल होली की छुट्टी में अपने घर गए हैं। - कमलाकर चौरसिया, प्रोजक्ट मैनेजर


Subscriber

187931

No. of Visitors

FastMail