एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     कराटे बेल्ट एग्जामिनेशन कैंप का आयोजन किया गया 
                       
                       
                          
                           
                                            - 151039674 - SURESH  YADAV
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
                                               
                                                
    
                                        
                                      
                                                       
               27 Feb 2020 13:47 PM
                                            
										    
                                             
									 
								
									
                 
      
    
              
                  
                 
इंटर नेशनल जापान शोतोकान कराटे दूँ फ़ेडरेशन ओफ़ इंडिया द्वारा श्री स्वामीनारायण मिशन स्कूल में कराटे बेल्ट एग्जामिनेशन कैंप का आयोजन किया गया था| जिसमें स्कूल के 140 बच्चों ने भाग लिया था। एग्जाम 3 घंटे तक सिहान सचिन एस राजभर के नेतृत्व में ली गई । कार्यक्रम में एक्स एयर फोर्स ऑफिसर हरेन गांधी और एक्स आर्मी मैन जयसुख बांभनिया और आजाद चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट श्री हितेश गिरी गोस्वामी ने हाजरी दे कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी। एवं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विवेक सागर दास जी स्वामी, प्रसाद वल्लभ भगत स्वामी, गुण सागर स्वामी और सभी अतिथियों ने बच्चों को अपने हाथों से बेल्ट वितरण करके हार्दिक शुभेच्छा दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल श्री शैलेश भाई सुतरिया ने तमाम अतिथियों, स्वामी जी एवं कराटे सर सिंहान देवेंद्र कदम का आभार व्यक्त किया और बच्चों को उनकी सिद्धि के लिए शुभेच्छा दी।