एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
नगर परिषद के अफसरों ने उनकी एक ना सुनी
- 151049935 - KULDEEP SINGH
0
0
27 Feb 2020 13:30 PM
आज अंबाला छावनी के दीना की मंडी के रेडी फली वाले नगर परिषद के अफसर से मिले रेडी फडी वालों का कहना है कि उन्हें दीना की मंडी में भेजा गया था| जहां पर उनका काम बिल्कुल ठप हो गया है| जिस कारण उनकी सब्जियां खराब हो रही है| उनका कहना है कि उन्हें वापसी उसी जगह भेज दिया जाए| जहां पर वह पहले थे| लेकिन नगर परिषद के अफसरों ने उनकी एक ना सुनी और ना ही कोई आश्वासन दिया|