एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जीव दया मित्र मंडल के द्वारा उनका सम्मान किया गया
- 151039674 - SURESH YADAV
0
0
10 Feb 2020 15:08 PM
सूरत के बोम्बे मार्केट चबूतरा पर हमारा एक ही लक्ष्य जीव दया मित्र मंडल के द्वारा ट्राफिक पुलिस राम सिंह रत्ना भाई रबारी का सम्मान किया गया| बता दे कि कुछ दिन पहले ट्राफिक पुलिस राम सिंह रबारी अपनी ड्यूटी पूरी कर कर घर जा रहे थे तभी अचानक ताप्ती बृज कोजवे पर काफी भीड इकट्ठा देखी और लोगों में अफरा तफरी मची थी तभी देखा कि दो महिला पानी में डूब रही हैं। तुरंत उन्होंने बगैर अपनी जान की परवाह किए ही पानी में कुद गए और दोनों को बारी-बारी बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। उनकी बहादुरी की चर्चा पूरे गुजरात में है जीसको लेकर हमारा एक ही लक्ष्य जीव दया मित्र मंडल के द्वारा उनको साल उड़ाकर और भारत माता की आकृति देकर सम्मान किया गया|