एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
ब्यापारियों के साथ हुआ धोखाधडी
- 151039674 - SURESH YADAV
0
0
01 Feb 2020 13:16 PM
सूरत के वेसु विस्तार में अटलांटिका बिजनेस हब में सूरत महानगर पालिका द्वारा दुकानों में सील लगाया गया दुकान के ब्यापारियों द्वारा जानकारी मिली कि दलाल ने 24 हजार रुपए में एक शाल का भाड़ा नक्की हुआ, सभी व्यापारियों ने एक शाल का भाड़ा पूरा भर दिया और अपने दुकान चालू कर दिए फिर जैसे ही तीन चार महीना बिता तो सूरत महानगर पालिका द्वारा दुकानों में शील मारा गया| जिसमें दुकान के ब्यापारियों में अफ़रातफ़री मच गई और सब एक जगह इकट्ठा होकर इसकी समस्याओं का निवारण के लिए विचार करने लगे| तत्पश्चात जैसे ही बिल्डिंग के मालिक को जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश में लग गए|