एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
कमिश्नर को आवेदन पत्र दिया गया
- 151039674 - SURESH YADAV
0
0
22 Jan 2020 12:33 PM
सूरत शहर के लाल गेट विस्तार में पत्रकार के ऊपर हुऐ हमले को लेकर ,पत्रकार एकता संगठन गुजरात, के द्वारा कमिश्नर को आवेदन पत्र दिया गया| सूरत के लाल गेट विस्तार में गत 19.01. 2020 को पत्रकार एकता संगठन के महा मंत्री हबीब सय्यद के ऊपर हमला हुआ था। बता दे कि हमले में 6,,7 हमलावर थे । और घातक हथियार जैसे तलवार चाकू व लोहे के रोड के साथ हमला किया था| जिसमें हबीब सय्यद के हाथ पैर, व सर में गंभीर चोटे आई थी| जिससे उनका इलाज अस्पताल चल रहा है| और मिली जानकारी के अनुसार सर में 8 टांके हाथ में 10 और पैर में फैक्चर होने के कारण 24 टाके आये है। जिसमे वकिल ने सीधे तौर पर बिल्डर और कॉर्पोरेशन के अधिकारी की मिलीभगत की बात कही है। जिससे पुलिस की कारवाई भी शंका के दायरे में आ रही है| जो आरोपीयो के ऊपर धारा लगाई गई है| आई.पी.सी 325 . 326. 504. 506. 2 114 और 135ए. तहेत आरोपी को आसानी से जमानत हो जाएगी| जिसको लेकर ,पत्रकार एकता संगठन गुजरात, के द्वारा कमिश्नर श्री को आवेदन पत्र देकर इस केस में धारा ipc 307 120 को भी लगाया जाए| जिससे आरोपी को गंभीर सजा मिल सकें| जिससे किसी भी पत्रकार के ऊपर हमला करने से पहले असामाजिक तत्वों को सोचना पड़े। हमने बात की ,पत्रकार एकता संगठन गुजरात, के वकील से जिन्होंने सारी जानकारी दी|