एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पुलिस स्टेशन में लूटकर आरोपी को पुलिस ने गिनती के क्षणो में धर दबोचा
- 151039674 - SURESH YADAV
0
0
30 Dec 2019 12:20 PM
सूरत के पूणा पुलिस स्टेशन में मोबाइल लूट के तीन आरोपी को बातमी के आधार पर पुणा पुलिस स्टेशन के सवृलेन्स के P.S.I.बी.जे. चावड़ा के द्वारा एक टीम बनाकर बातमी के आधार पर गणेश नगर के नाके कडोदरा सूरत रोड पर से तीनों आरोपी को पकड़ा गया । बता दे ऐ तीनों आरोपी राह चलते लोगों को चाकू दिखाकर उनके पास से मोबाइल फोन पैसा छीन लेते थे और ना देने पर जान से मारने की धमकी देते थे| इनके पास से पांच मोबाइल फोन जिसकी कीमत अंदाजी 15,000 है और 15हजार 300सौ और एक चाकू बरामद हुआ है|