EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

खड़गपुर : दो दिवसीय चौथे इंटर स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2019 फ़ॉर गर्ल्स अंडर 19 का आयोजन ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0 0
    20 Oct 2019 13:18 PM



पश्चिम बंगाल : दक्षिण पूर्व रेलवे,खड़गपुर,दो दिवसीय चौथे इंटर स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2019 फ़ॉर गर्ल्स अंडर 19 का उद्घाटन अनिमेष गांगुली सेरसा स्टेडियम में सी पी ओ, आई आर, दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेनरीच महेंद्र कुमार प्रसाद ने बतौर मुख्यातिथि किया ।इस अवसर पर मंचस्थ अधिकारियों में खड़गपुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक के रवीन कुमार रेड्डी, ऐ डी आर एम, वी के चौधरी, खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्रीरंगम हरितस भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन मिक्स्ड हायर सेकंडरी स्कूल, इंग्लिश मीडियम ने किया था।इस अवसर पर इस स्कूल की हेड मिस्ट्रेस कुमारी सोना ने कहा कि खेल भावना से खेला गया खेल अनुशासन को बढ़ावा देता है।इस टूर्नामेंट में कुल सात विद्यालयों के छात्राओं ने हिस्सा लिया।जिसमें चार रेलवे के विद्यालय और तीन अतिथि टीमों में डी ए वी मॉडल स्कूल आई आई टी खड़गपुर, सेक्रेड हार्ट चर्च स्कूल खड़गपुर, और केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स सलुआ ने शिरकत की।रेलवे स्कूलों में मेजबान स्कूल के अलावा मिक्स्ड हायर सेकंडरी स्कूल संतरागछि,मिक्स्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल खड़गपुर, बी एन आर एक्सीलेंस अकादमी खड़गपुर ने भी शिरकत की। सी पी ओ महेन्द्र कुमार प्रसाद ने कहा कि इस टूर्नामेंट में छात्राओं के उत्साह और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करती है कि विद्यालयों में इनके लिए बेहतर से बेहतर प्रशिक्षक उपलब्ध करवाएं जाए।अधिकारियों के साथ साथ उपस्थित शिक्षक भी बिना किसी भेद भाव के खिलाड़ियों को टीम स्पिरिट के तहत उत्साह बढ़ाते देखे गए।फाइनल में कांटे की टक्कर में बी एन आर एक्सीलेंस अकादमी विजेता रहा और केंद्रीय विद्यालय सलुआ उपविजेता रहा।


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail