एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
फिर एक बार बच्चों पर बुखार का दस्तक
- 151051316 - ADESH PANDEY
0
0
12 Oct 2019 19:00 PM
तमिलनाडु श्रीपेरुमबुदूर से आदेश पाण्डेय की रिपोर्ट : यह घटना सुबह 5 बजे की है जब वायरल बुखार के चपेट में आकर 4 साल के बच्चे ने तोड़ दिया दम। मृतक बच्चे के पिता श्री मान सत्या जी जो कि धनबाद झारखंड के निवासी हैं। ए तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदूर में SIS SECURITY कम्पनी के अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत है। सत्या जी अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ सपरिवार श्रीपेरुमबुदूर में रहते हैं। कल देर रात अचानक बच्चे को बुखार हुआ तो वो घबराए हुए यहाँ के नजदीकी अस्पताल सविता हास्पिटल लेकर गए परंतु वहाँ पहुँते ही बच्चे ने तोड़ दिया दम। जब हमारी टीम ने पूछताछ किया तो पता चला कि यह वायरल बुखार है और बीते कुछ दिनों में कई बच्चों की इसके वजह से जान जा चुकी है। परंतु इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। बच्चों को खोने का दर्द संसार का सबसे बड़ा दर्र है। ऐसी स्थिति में पूरा हिंदी समाज की संवेदनाएं सत्या जी के परिवार के साथ है। और सभी ने मिलकर बच्चे की क्रिया कर्म में सहयोग किया। यही यहाँ की खास बात और सभ्यता है कि सभी एक दूसरे के अच्छे बुरे वक्त में सहयोग की भावना से साथ खड़े रहते हैं।
आदेश पाण्डेय
फास्ट न्यूज इंडिया
तमिलनाडु
हर खबर पर नजर