EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आदर्श असोसिएशन वेलफ़ेयर ट्रस्ट की मीटिंग सम्प्पन
  • 151034652 - GURLAL SINGH VAROLA 0 0
    09 Aug 2019 00:07 AM



उदयपुर में आदर्श असोसिएशन वेलफ़ेयर ट्रस्ट की पहली मीटिंग सम्प्पन हुई। जिसके मुख्य अतिथियों में ट्रस्ट के सेटलर श्रीमान मेहता जी,दमयंती भंडारी ,लीगल हेड अजित नायर और अमित चौधरी रहे साथ ही केई क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे,साथियो इस ट्रस्ट की स्थापना संस्था को आगे बढ़ाने ओर सभी सदस्यों के जमा धन व अधिकारों की सुरक्षा के लिए किया गया है। मीटिंग के दौरान संस्था के लीगल हेड अजित जी नायर ने बहुत कुछ कानूनी संबंधित जानकारियां दी ।उसके मुख्य बिंदु निम्न प्रकार है । 1-उन्होंने बताया कि हमारे भुगतान में देरी का कारण सिर्फ एक मात्र nclt चंडीगढ़ है। और उस निर्णय से है जिसमे कहा गया है कि जब तक जांच प्रक्रिया चलेगी तब तक आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के सभी एकाउंट ओर प्रोपर्टी फ्रीज रहेगी।यही कारण है कि संस्था चाह कर भी भुगतान नही कर पा रही है ।और nclt में लम्बी लंबी तारीख मिलने का कारण भी बताया ।कि जजों की संख्या कम होने कारण हमारे केस की तारीख बड़ाई गयी है ।उन्होंने बताया कि लगभग 1 दिन में 100 के करीब केस की सुनवाई करनी होती है ।और जज साहब बॉम्बे से ट्रेवल करके आते है और दो ही जज है ।इस कारण उस दिन सुनवाई नही होने के कारण नई तारीख दी जाती है और वो भी 2 या 3 महीने के बाद कि ।ओर जज साहब दो दिन ही आते है इस कारण हमें निर्णय प्राप्त होने में समय लग रहा है ।लेकिन खुशी की बात ये है कि अब भारत सरकार के द्वारा nclt के लिए 14 नए जजो की नियुक्ति की गई है ।और हमे आशा है कि हमे निर्णय जल्दी प्राप्त होगा ।ओर निर्णय प्राप्त होते ही भुगतान जल्दी से जल्दी प्राप्त हो इसके प्रयास किये जायेंगे। 2-sfio केस के बारे में जानकारी दी गयी कि हमारी सभी जांच पूरी हो गयी है और चार्जशीट भी पेश कर दी गयी है ।।खुशी की बात ये है कि इस केस को जीतने के हमारे पास प्रयाप्त सामग्री मौजूद है ।यानी कोई बड़ी परेशानी नही है 3- अब आते है साहब की बेल पर में आपको ये जानकारी दे देना चाहता हु की सुप्रीम कोर्ट के अंदर जो कंप्यूटर जनरेट तारीख दी जाती है ।वो कोई ऑथेंटिक तारीख नही होती है ।उस तारीख के पहले भी कभी भी सुनवाई हो सकती है ।जैसा कि 23 तारीख दर्शाई गई है तो उससे पहले भी सुनवाई हो सकती है 4-अब करते है राजस्थान sog की बात इस में जिन व्यकितयों को गिरफ्तार किया गया है उनमें ज्यादा तर का सोसाइटी के कोई लेना देना ही नही है ।इसलिए जिन व्यक्तियों का सोसाइटी से कोई लेना देना नही है उनकी बेल के प्रयास किये जायेंगे।जिनको आसानी से बेल मिल सकती है । 5-अब आते है ट्रस्ट की बात पर साथियो ट्रस्ट का बहुत ही अच्छा उद्देश्य है ट्रस्ट के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक pil दाखिल की जाएगी जिसमें सरकार और आदर्श ,व कोई भी जांच एजेंसी या संस्था को पार्टी बनाया जाएगा ।जिसमे की सभी को इसका जबाब देना होगा। सदस्यों का भुगतान क्यों रोका जा रहा है जांच की जगह जांच चले लेकिन सदस्यों के भुगतान को नही रोका जाए ।सदस्यों के निवेश से ही आदर्श की प्रॉपर्टी बनाई गई है ।और इस पर सिर्फ सदस्यों का ही अधिकार है अतः सदस्यों का भुगतान अति शीघ्र प्रारम्भ किया जाए । आज इस मीटिंग के दौरान सभी के द्वारा बहुत सारे फार्म भर कर लाये गए जिन्हें ट्रस्ट में जमा करवाया गया ।और सभी के द्वारा सकल्प लिया गया कि सभी लोग अधिक से अधिक सदस्यों को इस ट्रस्ट के सदस्यता फार्म के साथ सदस्यता दी जाएगी ।साथियो जितने ज्यादा लोग सदस्यता ग्रहण करेंगे ।उतना ही ट्रस्ट मजबूती से लड़ेगा ।ओर अपनी बात को न्यायलय के समक्ष रखा जाएगा ।अतः साथियो ज्यादा से ज्यादा लोगो को ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण करवाई जाए और अपने प्रयासों में तेजी लाई जाए ।ताकि अधिक से अधिक सदस्य बनाये जा सके ।और ट्रस्ट को अधिक मजबूती मिल सके ।साथियो सभी कार्य भूल कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने में लग जाये ।और संस्था को आगे बढ़ाने में योगदान दे । साथियो एक बात का जरूर ध्यान रखे आज कल आदर्श के नाम पर कई समितियां बनाई जा रही है उनसे भ्रमित न हो ।इन समितियों का कार्य सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना है ।अतः सभी से निवेदन है कि अपनी संस्था के साथ कार्य करने वाले ट्रस्ट के साथ दे और संस्था को आगे बढ़ाए जय आदर्श।धन्यवाद। रिपोर्ट - गुरुलाल सिंह बारोला स्टेट ब्यूरो पंजाब


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail