EPaper SignIn

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी अभियान के दूसरे दिन ओडिशा पहुंचे
  • 151045428 - SHRUTI DUBEY 0



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी अभियान के दूसरे दिन ओडिशा पहुंचे. वहां उन्होंबने कहा-कि जब मैं गुजरात का मुख्य मंत्री था तो मैं कहता था, हे भगवान जगन्नांथ, जो कुछ ओडिशा के पास है, उसका थोड़ा हिस्साा मुझे दे दो, मैं गुजरात को कहां से कहां पहुंचा दूंगा| लेकिन यहां के लोग गरीब हैं, यह सब कांग्रेस और बीजू जनता दल की सरकारों की देन है| गरीबों और आदिवासियों के नाम पर योजनाएं बनती हैं और बिचौलिये और दलाल फायदा उठा ले जाते हैं, जबकि असली लाभार्थी लाभ नहीं उठा पाते| सुविधाओं का क्यान हाल है, यह मुझसे अधिक आप बेहतर जानते होंगे| पीएम मोदी ने कहा- हमारी सरकार देश भर में वेलनेस सेंटर बनवा रही है| लेकिन ओडिशा में ऐसा नहीं हो रहा है, क्योंेकि यहां हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली सरकार नहीं है| हम आयुष्मारन भारत नाम से दुनिया की सबसे बड़ी योजना लेकर आए हैं, लेकिन यहां के गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है| यहां की सरकार नहीं चाहती कि गरीबों को इसका लाभ मिले|

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र