फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /मैनपुरी । जनपद मैनपुरी में केंगन वाटर डेमो सेंटर पर स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन मैनपुरी स्थानीय केंगन वाटर डेमो सेंटर पर आज स्वस्थ पानी, स्वस्थ जीवन विषय पर एक विशेष बैठक और डेमो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र संचालक कल्पना पाल ने बताया कि कैसे हमारी बदलती जीवनशैली और प्रदूषित पानी बीमारियों का मुख्य कारण बन रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान आधुनिक तकनीक (Electrolysis) के माध्यम से पानी की तीन मुख्य विशेषताओं—एंटी-ऑक्सीडेंट, अल्कलाइन और माइक्रो-क्लस्टरिंग—का सजीव प्रदर्शन (Live Demo) किया गया। कल्पना पाल ने दिखाया कि कैसे केंगन वाटर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने और एसिडिटी, जोड़ों के दर्द व डायबिटीज जैसी समस्याओं में राहत देने में सहायक हो सकता है। पेस्टिसाइड फ्री सब्जियां: डेमो में विशेष रूप से दिखाया गया कि कैसे 11.5 pH वाला पानी फलों और सब्जियों से जहरीले कीटनाशकों (Pesticides) को पूरी तरह साफ कर देता है, जो साधारण पानी से संभव नहीं है। इस अवसर पर मैनपुरी के कई गणमान्य नागरिक और स्वास्थ्य प्रेमी उपस्थित रहे। सेंटर संचालक कल्पना पाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यहाँ आकर अपने घर के पानी की जांच मुफ्त में करा सकता है और इस तकनीक को समझ सकता है। मैनपुरी कंगन वाटर डेमो सेंटर करहल चौराहा आगरा बाईपास रोड मैनपुरी संपर्क एवं जानकारी करने के लिए मोबाइल न0-7351513311 रिपोर्ट - रीता चौहान 151188375
