फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा। जनपद इटावा के कस्बा भरथना में कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों के ठहराव को दोबारा शुरू कराने की मांग को लेकर भरथना के नागरिकों ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, प्रयागराज के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन स्टेशन मास्टर रमन दीप को दिया गया, जिससे इसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कोविड महामारी से पहले भरथना रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का नियमित ठहराव होता था, जो अब बंद कर दिया गया है। इसके कारण भरथना क्षेत्र की लगभग पांच लाख आबादी को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भरथना इटावा जनपद की प्रमुख तहसील होने के साथ एक बड़ा विधानसभा क्षेत्र और महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र भी है, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग विभिन्न शहरों के लिए यात्रा करते हैं।ट्रेनों का ठहराव बंद होने से विद्यार्थियों, व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। इसका असर स्थानीय व्यापार के साथ-साथ रेलवे के राजस्व पर भी पड़ा है। ज्ञापन में बताया गया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
जनहित को ध्यान में रखते हुए सूबेदारगंज–देहरादून लिंक एक्सप्रेस, टाटानगर–जम्मूतवी मूरी एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार–दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस और प्रयागराज–मेरठ संगम एक्सप्रेस का ठहराव पुनः बहाल किए जाने की मांग की गई है। साथ ही सूबेदारगंज–लालगढ़ एक्सप्रेस और जम्मू मेल (श्री माता वैष्णो देवी कटरा) का छह माह के लिए प्रायोगिक ठहराव देने का अनुरोध भी किया गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि इस अवधि में पर्याप्त राजस्व प्राप्त होता है तो ठहराव को स्थायी कर दिया जाए, अन्यथा इसे निरस्त किया जा सकता है।ज्ञापन देने के दौरान देवाशीष चौहान (कोषाध्यक्ष), वृजेश पोरवाल (अध्यक्ष), दविंदर सिंह (उपाध्यक्ष), सुरेंद्र कुमार (निरीक्षक), रीतेश सिंह, संदीप शर्मा, शिवांग त्रिपाठी, शशांक त्रिपाठी, डा० संकल्प दुबे, प्रतीक दुबे, जितेंद्र सिंह रजावत, अनमोल, अनिल, भावेश, ऋषभ, चमन, शेखर यादव, रणधीर सिंह, उमेश कुमार, यशधीर सिंह, अंकित यादव, शिवकुमार, अमित आर्या (संयोजक), प्रतीक कुशवाह, रतन, नरेश सिंधी, रवि आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट - शिवम् कुमार गोस्वामी 15 116 1313
