यूपी के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज क्षेत्र में सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में धूमधाम से क्षेत्रीय जनों तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक व देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य दुर्गेश सिंह के हाथों राष्ट्र ध्वज फहराया गया। इसके साथ साथ वार्षिक खेलकूद का समापन समारोह भी आयोजित किया गया ।
जिसमेंकबड्डी,क्रिकेट,खो-खो,रग्बी, बालीवाल, ,100मीटर दौड़,स्लो साइकल रेस, क्रोकोडाइल रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया ।सभी खेलों को सीनियर कैटेगरी, जूनियर कैटेगरी,सब जूनियर कैटेगरी को बालक बालिका वर्ग में खेला गया। जिसमें बालीवाल सीनियर कैटेगरी में सुभाष चन्द्र बोस हाउस, जूनियर कैटेगरी में चंद्र शेखर आजाद हाउस, रग्बी सीनियर कैटेगरी में सुभाष चन्द्र बोस हाउस, जूनियर कैटेगरी में चन्द्रशेखर हाउस, सीनियर कैटेगरी कृकेट में सरदार वल्लभ भाई पटेल हाउस, जूनियर कैटेगरी में भगतसिंह हाउस, बालिका वर्ग खो खो सीनियर कैटेगरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल, जूनियर कैटेगरी में भगतसिंह हाउस एवं सब जूनियर कैटेगरी में सुभाष चन्द्र बोस हाउस विजेता रही।
सभी विजेता टीमों को ट्राफी,मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, बलवंतसिंह एडवोकेट देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य,गौरव सिंह , ध्रुव सिंह, अंजू बिंद, अभिषेक अस्थाना, रविकांत पटवा,मनोज कुमार, विरेन्द्र मौर्य, दीपक मौर्य, ऋषिकांत यादव ,अंजू बिंद आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट -प्रवीण यादव दीदारगंज 151046105

