वैदिक घाम श्री आदिशक्ति मां काली जनकल्याण समिति के शिविर /आश्रम में दिनांक 24 जनवरी दिन शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया । जिसमें संगीतमय सुंदरकांड पंडित संजीव मिश्रा जी( सुबेदार मेजर) के नेतृत्व में गंगा मैया को समर्पित गया। महंत पंडित अखिलेश द्विवेदी जी द्वारा सैकड़ों दण्डी संन्यासियों को पूजन , भोजन और दक्षिणा दिया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से पंडित प्रकाश चंद्र पाठक ,पंडित लोलारक मिश्रा , आचार्य पप्पू शुक्ला, आचार्य उत्कर्ष दत्त त्रिपाठी, अरुण पांडेय ,ओ पी पाण्डेय, बादल पाठक,अजय सिंह , संतोष मिश्रा , मनोज शुक्ला , आनंद पांडेय, पवन पांडेय , संतोष पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण , श्रद्धालु एवं धर्मानुरागी मौजूद रहे। वैदिक धाम परिवार की तरफ से महंत आचार्य अखिलेश द्विवेदी जी एवं डॉ ब्रजेश चतुर्वेदी , अधिवक्ता उच्च न्यायालय द्वारा सभी भक्तगणों और श्रद्धालुओं को धन्यवाद तथा साधुवाद सहित आभार व्यक्त किया गया। देखे यूपी सेंट्रल से मनोज सिंह की रिपोट
2026012510011205682834.mp4
20260125100112447255381.mp4
20260125100143688626054.mp4
20260125100153821571516.mp4
20260125100313773143074.mp4
20260125100317800174180.mp4
2026012510044103782310.mp4
