जनपद मऊ के रतनपुरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम-सभा बसारिखपुर के दिव्यांश यादव ने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट नेवी अधिकारी बनकर अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जनपद मऊ के क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। दिव्यांश यादव के पिता अमरजीत यादव जनपद बलिया में भगत सिंह इंटर कॉलेज रसड़ा में अंग्रेज़ी विषय के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षित एवं अनुशासित पारिवार में पले-बढ़े दिव्यांश यादव ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने की सूचना मिलते ही गांव ,परिवार,रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने दिव्यांश यादव की इस सफलता को जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रिपोट - चन्दन कुमार 151173880
