24/01/2026 को खड़गपुर के जनता बाजार में पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस के तरफ से निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर और save drive safe life का आयोजन किया गया | कैंप मार्केट में आए ट्रक ड्राइवर और मजदूर लोगो के लिए किया गया था | ईएसएस कार्यक्रम में खड़गपुर के अतिरिक्त एसपी श्री संजीव सेन, खड़गपुर टाउन थाना के आईसी पार्थ सारथी पॉल और खड़गपुर ट्रैफिक के ओसी भी मौजुद थे | ये कैंप में ड्राइवर, मजदूर लोगो का मुफ्त में इलाज किया गया | ईस कैंप के द्वार वहां के लोगो को बहुत राहत मिली और लोगो ने ईस काम का जामकर सराहना भी किया | ये कैंप खड़गपुर टाउन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के देख-रेख में किया गया |

20260124153715464132411.mp4