मरदह गाज़ीपुर -उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का आज गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भव्य स्वागत किया गया। मंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के उत्साही कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम एक्सप्रेसवे पर उमड़ पड़ा।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूर्व प्रधान उदयभान सिंह के नेतृत्व में निकला विशाल काफिला रहा। सैकड़ों गाड़ियों के साथ कार्यकर्ता गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए एक्सप्रेसवे पहुंचे। मंत्री दानिश आजाद अंसारी के पहुंचते ही पूरा इलाका 'जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा।जैसे ही मंत्री का वाहन एक्सप्रेसवे पर रुका, कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने मंत्री को भारी भरकम फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया और कार्यकर्ताओं के इस प्रेम व उत्साह के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने संक्षिप्त बातचीत में कहा कि कार्यकर्ताओं का यह प्यार ही उन्हें जनसेवा के लिए नई ऊर्जा देता है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प भी दोहराया।
