फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड किच्छा किच्छा पुलिस ने 11 जनवरी को हुई युवक की अंधी हत्या (ब्लाइंड मर्डर) की गुत्थी सुलझाते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट के इरादे से अंजाम दी गई इस वारदात में आरोपियों ने पहले दोस्ती की, फिर शराब पिलाकर युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सर्विलांस की मदद से इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया।
रेलवे स्टेशन पर दोस्ती और फिर कत्ल
मृतक की पहचान दिनेश कुमार (बरेली, उ0प्र0) के रूप में हुई है, जो 9 जनवरी को अपनी बहन को भोजीपुरा स्टेशन छोड़ने के बाद लापता हो गया था। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों— विजय पाल (26) और दीपक मौर्या (22) ने बताया कि उनकी मुलाकात भोजीपुरा में एक शराब की दुकान पर दिनेश से हुई थी। दिनेश की नई मोटरसाइकिल देखकर उनके मन में लालच आ गया। आरोपियों ने दिनेश से दोस्ती का नाटक किया और उसे किच्छा तक साथ चलने के लिए राजी कर लिया। रास्ते में उन्होंने दिनेश को काफी शराब पिलाई और फिर एक सुनसान जगह पर मफलर से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी युवक की बाइक, मोबाइल और हेलमेट लेकर फरार हो गए।
300 कैमरों की फुटेज से मिला सुराग
अज्ञात शव मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में टीम ने भोजीपुरा से किच्छा तक के मार्ग पर लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में मृतक दो अनजान युवकों के साथ बाइक पर आता दिखा। हुलिए और स्केच के आधार पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
लूट की बाइक ₹20,000 में बेची
आरोपियों ने लूटी गई बाइक को हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में महज 20 हजार रुपये में बेच दिया था। पहचान छिपाने के लिए बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगा दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल मफलर, मृतक का मोबाइल और लूटी गई एचएफ डीलक्स बाइक (UP-25-CA-9583) बरामद कर ली है।
सख्त कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या (धारा 103 BNS) के साथ ही साक्ष्य छिपाने और लूट (धारा 238, 309, 317 BNS) की धाराएं बढ़ा दी हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कामयाबी हासिल करने वाली टीम में एसओजी सहित कोतवाली किच्छा के उपनिरीक्षक जयप्रकाश चंद्र, पवन जोशी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। शाहनूर अली 151045804
