पीलीभीत में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री और इससे हो रही घटनाओं के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) नताशा गोयल को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने दोषियों के खिलाफ सीधे FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल महेंद्र ने पुलिस को शादी वर्दी में छापेमारी करने का सुझाव दिया। उन्होंने तर्क दिया कि वर्दीधारी पुलिस को देखकर दुकानदार सतर्क हो जाते हैं, इसलिए शादी वर्दी में ग्राहक बनकर छापेमारी करने से अवैध विक्रेताओं को पकड़ा जा सकता है। वहीं महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सपना यादव ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जो प्रतिबंधित मांझे की बिक्री कर रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान महामंत्री राशिद अंसारी, युवा जिला अध्यक्ष शेली शर्मा, नाहिद खान, तरस्लीम खान, अतुल जायसवाल, आशीष लोधी, नीरज श्रीवास्तव, अभिलाष गुप्ता, साजिद खान और गौरव राणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष एम.ए. जिलानी ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोर्ट और सरकार के प्रतिबंध के बावजूद शहर में चाइनीज मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है। यह मांझा दोपहिया वाहन चालकों और पक्षियों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक ने पुलिस से केवल औपचारिकता न करने बल्कि सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की। सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाकर इस अवैध कारोबार को समाप्त किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जियाउल हक खान 151173981
