उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील अंतर्गत क्यों मौर्य थाना क्षेत्र के समाचार गांव में आज क्रमांक नंबर एक के के सामने चूहा खेलते पाए गए गांव सुवासा तहसील बडनगर जिला उज्जैन थाना इंगोरिया जिसमें पहचान की गई जितेन नाथ जो पदस्थ है सोसाइटी ऑपरेटर जो अपने ड्यूटी समय में जुआ खेलता हुआ पाया गया इसके अलावा गांव के अन्य लोग भी जुआ खेलते और दारू पीते हुए गाली गलौज एवोकाडो द्वारा रोजाना आंगनबाड़ी के सामने खेलते हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा शिकायत कई बार की गई परंतु कोई कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं की गई अब देखना है कि पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है देख उज्जैन से कमल चौहान की खास रिपोर्ट

20260122123318247786216.mp4
2026012212350595660160.mp4