गोवंश चोरी पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में आरोपी घायल
तमंचा, पिकअप वाहन व गोवंश बरामद, एक अभियुक्त फरार
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के थाना लीलापुर क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस और गोवंश चोरी में संलिप्त अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनंदन राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलापुर मनोज कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान लोनी नदी वहद ग्राम हंडौर के पास अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त युवराज पुत्र भुल्लर निवासी ग्राम कोल्ह्ना मऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 22 वर्ष) घायल हो गया।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक पिकअप वाहन तथा एक राशि नर गोवंश बरामद किया है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049

