फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के थाना उदयपुर क्षेत्र में पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में टप्पेबाजी के मामले से जुड़े दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।मुठभेड़ में एक अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, 21 जनवरी 2026 को सेमरा से कटरिया जाने वाले नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में नागेन्द्र कुमार उर्फ पिंकू (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी ग्राम छतोह, थाना नसीराबाद, जनपद रायबरेली घायल हो गया, जबकि दूसरे अभियुक्त शिव कुमार (उम्र लगभग 40 वर्ष), निवासी ग्राम छतोह, थाना नसीराबाद, जनपद रायबरेली को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उदयपुर प्रदीप कुमार तथा स्वॉट टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, पीली धातु के जेवरात, अन्य सामान तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई जारी है।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय टप्पेबाजी गिरोह पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
