फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। वसंतोत्सव के पावन अवसर पर शारदा संगीत महाविद्यालय परिसर में सरस्वती पूजन समारोह, सामूहिक प्रार्थना सभा तथा सम्मान पेंशन वितरण समारोह का आयोजन 23 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। यह आयोजन शारदा संगीत महाविद्यालय की विवादित भूमि की रक्षा एवं स्वस्थ सामाजिक मूल्यों की स्थापना के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन अम्मा साहेब ट्रस्ट, एक अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी सामाजिक संघ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सभी धर्मों के मानवतावादी लोग जाति, धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय एवं क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर सहभागिता करेंगे। आयोजन पूर्णतः गैर-राजनीतिक रहेगा।अम्मा साहेब ट्रस्ट द्वारा सभी धर्मों के मानवतावादी लोगों के नियमित सात्विक दान से निर्मित कोष से आमजन को आजीवन मासिक सम्मान पेंशन सीधे बैंक खातों के माध्यम से प्रदान की जाती है। वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा प्रतिमाह ₹810 की राशि दी जा रही है, जिसमें ₹400 अंशदान एवं ₹410 सम्मान पेंशन शामिल है, जिसे नियमानुसार बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमाह किया जाना प्रस्तावित है। सम्मान पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे प्रतिमाह एक फलदार या छायादार वृक्ष लगाएँगे, घरेलू हिंसा एवं सामाजिक अपराधों से दूर रहेंगे तथा स्वस्थ सामाजिक मूल्यों की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मान पेंशन का उद्देश्य आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि समाज में मानवतावादी सोच को मजबूत करना और प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मानवतावादी लोगों की सहभागिता की उम्मीद है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़

