फास्ट न्यूज़ इडिया भदोही में राजपुरा चौराहा से राजपुरा चौराहा पर नगर निगम की कार्रवाई, अतिक्रमण हटाया गया नगर निगम द्वारा राजपुरा चौराहा से लिपटन तिराहा तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। यह अभियान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में चलाया गया। नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर मार्ग की सफाई कराई। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था सुचारु रखने और आमजन को आवागमन में सुविधा देने के उद्देश्य से की गई है। आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। देखे राजपुरा से पंकज प्रताप सिंह यादव की खास रिपोर्ट
20260121140728614655584.mp4
20260121140827495465012.mp4
