फ़ास्ट न्यूज इंडिया पीलीभीत
पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। शेरपुर कला गांव के पास हुए इस हादसे में दो बच्चों और चार महिलाओं सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, शेरपुर कला निवासी एक ही परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एक प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे थे। गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप ई-रिक्शा चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे रिक्शा सड़क पर पलट गया।
ई-रिक्शा पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर रिक्शे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में निशा (28), शाहना (26), शकीला बेगम (55), अंजुम (29), मोहम्मद जयान (4 माह) और जारा (4 वर्ष) घायल हुई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों की सक्रियता से सभी घायलों को समय रहते इलाज मिल सका।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पूरनपुर थाना ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि छह लोग घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की लापरवाही के पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
इस घटना के बाद ई-रिक्शों की सुरक्षा और उनकी गति नियंत्रण को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि ई-रिक्शा चालकों के प्रशिक्षण और मुख्य मार्गों पर उनकी गति सीमा तय करने के संबंध में उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।-रिपोर्ट जियाउल हक खान डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया चैनल पीलीभीत -151173981
