परम ओंकार मंदिर में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 01 फरवरी से
आचार्यश्री पीताम्बर महाराज अपनी सुमधुर वाणी से कहेंगे श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
मथुरा।टाउनशिप स्थिति ओंकारेश्वर कॉलोनी के परम ओंकार मंदिर में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन 01 से 07 फरवरी 2026 पर्यंत अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं शब्द सृजन संस्था (पंजी.)के संस्थापक अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध साहित्यकार, विश्व रिकॉर्ड धारक डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत दोपहर 01 से सायं 05 बजे तक टाउनशिप स्थिति शक्तिधाम मंदिर के अधिष्ठाता व प्रख्यात भागवत प्रवक्ता आचार्यश्री पीताम्बर महाराज अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा का रसास्वादन कराएंगे।
इण्टर कालेज, सेरसा के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 01 फरवरी को प्रातः 10 बजे निकलने वाली कलश यात्रा के साथ होगा। 04 फरवरी को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन हैं जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद आगरा,मथुरा आदि स्थानों के श्रेष्ठ कवि गण कविता पाठ करेंगे। इसके अलावा 08 फरवरी को दोपहर 01 बजे पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।
महोत्सव की मुख्य आयोजिका श्रीमती उमादेवी पाण्डेय (मैनपुरी), श्रीमती सरस्वती पाण्डेय, संकल्प पाण्डेय, बन्टेश शर्मा, सतेंद्र शर्मा, डॉ. आदर्श धनगर आदि ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा
आईडी नम्बर 151170853
