फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। कोरांव थाना अंतर्गत बैदवार और गरन की पहड़ी पर लफंगे और झगड़ालू किस्म के लड़कों से बस्ती के लोग तंग आ चुके हैं बात करने पर इनका जवाब होता है कि पहड़ी किसी के बाप की नहीं है और झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं और आए दिन चोरी और लफंगई होती रहती है कारण यह कि ज्यादातर गरीब किस्म के लोग रहते हैं सुबह होते ही इनका जमावड़ा लगने लगता है और देर रात तक लगा रहता है और और बोलने पर झगड़ा और मार पीट पर उतारू हो जाते हैं जानकारी के मुताबिक गिरोह का सरगना सत्यम सिंह पटेल पुत्र रमाकांत सिंह पटेल व अन्य अज्ञात जिसपर पुलिस की कार्यवाही अत्यंत आवश्यक है। जिससे लोग शांति तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा स्टेट इंचार्ज चैनल यूपी सेन्ट्रल फास्ट न्यूज इंडिया
20260121103149481301674.mp4
