BALLIA 10 साल के बालक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां VARANASI स्विस इंजीनियरों की देखरेख में खड़े हो रहे टावर VARANASI बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल, दोस्त को ही मारी गोली; वाराणसी में हुआ था भीषण विवाद CHANDAULI युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव, अधिकारियों के समझाने पर माने लोग VARANASI काशी तमिल संगम 4.0: गंगा आरती कर अभिभूत हुए तमिल मेहमान, केदार घाट पर स्वच्छता में बंटाया हाथ CHANDAULI बालू लदा डंपर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान SONBHARDA बच्चों के सामने पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- लाश घर में पड़ी है; छह साल पहले भी की थी कोशिश MAU बालू, नमक और पोटाश से बन रही नकली डीएपी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 बोरी के साथ चार गिरफ्तार VARANASI आईआईटी बीएचयू: प्लेसमेंट के पहले ही दिन 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज, 55 कंपनियों ने दिए 209 ऑफर
EPaper Join LogIn
BALLIA - 10 साल के बालक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां     VARANASI - स्विस इंजीनियरों की देखरेख में खड़े हो रहे टावर     VARANASI - बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल, दोस्त को ही मारी गोली; वाराणसी में हुआ था भीषण विवाद     CHANDAULI - युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव, अधिकारियों के समझाने पर माने लोग     VARANASI - काशी तमिल संगम 4.0: गंगा आरती कर अभिभूत हुए तमिल मेहमान, केदार घाट पर स्वच्छता में बंटाया हाथ     CHANDAULI - बालू लदा डंपर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान     SONBHARDA - बच्चों के सामने पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- लाश घर में पड़ी है; छह साल पहले भी की थी कोशिश     MAU - बालू, नमक और पोटाश से बन रही नकली डीएपी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 बोरी के साथ चार गिरफ्तार     VARANASI - आईआईटी बीएचयू: प्लेसमेंट के पहले ही दिन 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज, 55 कंपनियों ने दिए 209 ऑफर    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पीलीभीत में मातम: मौनी अमावस्या पर शारदा नदी में डूबे तीन लोग, दो किशोरों को बचाने की कोशिश में युवक ने भी गंवाई जान।
  • 151173981 - JIYAUL HAQ KHAN 1 2
    18 Jan 2026 21:12 PM



फास्ट न्यूज इंडिया पीलीभीत 

#जियाउल हक खान डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया चैनल पीलीभीत 

प्रशासन की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा; सुरक्षा इंतजाम न होने से उजड़ गए तीन घरों के चिराग।

पीलीभीत। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर जहाँ लोग आस्था की डुबकी लगाने नदी पहुंचे थे, वहीं पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शारदा नदी के धनाराघाट पर स्नान के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने इंसानियत की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

रविवार को चंदिया हजारा गांव निवासी सुमित ढाली (15 वर्ष) और सौरभ शारदा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख पास में ही मौजूद जेठापुर निवासी अवधेश ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, पानी की गहराई और तेज बहाव के कारण अवधेश भी खुद को संभाल नहीं सका और तीनों ही नदी की लहरों में समा गए।

परिजनों में कोहराम और बचाव कार्य

हादसे के बाद घाट पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव बरामद किए। शव निकलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अवधेश, जो अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था, के पीछे उसकी दो मासूम बेटियां अनाथ हो गईं। वहीं चंदिया हजारा गांव के दो किशोरों की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल 

हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा। लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या जैसे बड़े पर्व पर भी धनाराघाट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। ग्रामीणों के अनुसार:

घाट पर न तो गोताखोर तैनात थे और न ही नाव या लाइफ जैकेट जैसी कोई सुविधा उपलब्ध थी।

चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा घेरे का भी अभाव दिखा।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन हर साल केवल औपचारिकता निभाता है, जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है।

अधिकारियों ने लिया जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक बाबूराम पासवान, एएसपी विक्रम दहिया, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह और सीओ प्रतीक दहिया मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए नदी घाटों पर पक्के सुरक्षा इंतजाम और प्रशिक्षित गोताखोरों की स्थायी तै

नाती की मांग की है।



Subscriber

188385

No. of Visitors

FastMail

BALLIA - 10 साल के बालक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां     VARANASI - स्विस इंजीनियरों की देखरेख में खड़े हो रहे टावर     VARANASI - बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल, दोस्त को ही मारी गोली; वाराणसी में हुआ था भीषण विवाद     CHANDAULI - युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव, अधिकारियों के समझाने पर माने लोग     VARANASI - काशी तमिल संगम 4.0: गंगा आरती कर अभिभूत हुए तमिल मेहमान, केदार घाट पर स्वच्छता में बंटाया हाथ     CHANDAULI - बालू लदा डंपर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान     SONBHARDA - बच्चों के सामने पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- लाश घर में पड़ी है; छह साल पहले भी की थी कोशिश     MAU - बालू, नमक और पोटाश से बन रही नकली डीएपी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 बोरी के साथ चार गिरफ्तार     VARANASI - आईआईटी बीएचयू: प्लेसमेंट के पहले ही दिन 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज, 55 कंपनियों ने दिए 209 ऑफर