फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज । प्रयागराज माघ मेले में अतुलेश्वर धाम के शिविर में जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री योगेश्वराचार्य जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह भक्तों को श्रवण कराया जा रहा है। इस अवसर पर धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास द्वारा महाराज श्री का बहुमान किया गया। धर्माचार्य ने कहा कि भगवान श्रीमन्नारायण का कैंकर्य ही जीवन का सर्वोत्तम उपाय है। स्नान दान भजन कीर्तन ,कथा यह सभी उसी के अंग है। भगवान श्री कृष्ण गीता में कह रहे हैं हे अर्जुन मनुष्य अपने कर्मों का फल भोगता है। मैं कुछ नहीं करता। इसलिए सदा भगवान के श्री चरणों का स्मरण करना चाहिए। प्रभु श्री राम ने अपने पिता महराज दशरथ को भी बैकुंठ लोक नहीं भेज सके जिनकी गोद में खेले थे जिनके घर अवतरित हुए थे। 14 वर्षों तक इंद्र के साथ स्वर्ग में बैठे रहे और रावण की मृत्यु के पश्चात जब इंद्र लंका पुरी आया तो आप भी साथ में आए वहां पर सीता जी को आशीर्वचन प्रदान किया तब उन्हें ज्ञान हुआ कि राम परब्रह्म है। तत्पश्चात उनको मुक्ति मिली। इसीलिए रामानुज स्वामी भगवान कहते हैं कि शरणागति ही जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। भगवान वरदराज ने कांची पूर्ण स्वामी के द्वारा रामानुज स्वामी को उपदेश दिया था कि जो भी मेरी शरण में आएगा जो तुम्हारा अंतिम संबंधी होगा हम उसे यदि मरते समय भी वह मुझे भूल जाएगा तो अपने बैकुंठ लोक को प्रदान करेंगे। इसलिए वैष्णव उसी तरह हैं जैसे जंजीर होती है। एक दूसरे से बंधी रहती है, इसलिए अपने गुरु का सदैव सम्मान कीजिए और वैष्णव धर्म का पालन कीजिए। हमें प्रसन्नता है कि परम पूज्य महाराज श्री श्री 1008 जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री योगेश्वरचार्य जी महराज एक परम वैष्णव हैं और श्री रामानुज संप्रदाय का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस अवसर पर व्यास पीठ से धर्माचार् को सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री अवधेश प्रपन्नाचार्य शांति धाम नई दिल्ली ऋषिवर श्री शिवम जी महाराज पीठाधीश्वर श्री पितांबरेश्वर सरकार धाम महामंडलेश्वर अंतरराष्ट्रीय सप्त ऋषि अखाड़ा, ऋषिवर श्री श्री 1008 दीपकस्वरानंद जी महाराज महामंडलेश्वर रुद्राक्ष तपोबन आश्रम, नारायणी रामानुजदासी, नंदिनी रामानुज दासी, इं अनामिका पांडे, राहुल रामानुदास, विश्वम प्रकाश पांडे, वैदेही शुक्ला सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
