फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है। निर्देशों के अनुसार दिनांक 18 जनवरी 2026 को समस्त बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं, क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों के समक्ष मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया। इसी क्रम में नायब तहसीलदार चंदन लाल राना एवं ई.आर. ओ. सत्य प्रकाश चौबे की उपस्थिति में 248 प्रतापगढ़ के बूथ सगरा एवं चिलबिला आदि बूथों पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति में आलेख्य मतदाता सूची पढ़ी गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ने सभी स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी नागरिक 18 साल के हो गए हैं वे सभी लोग फार्म 6 एवं घोषणा पत्र भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराए, यदि मतदाता सूची में किसी प्रकार का संशोधन है तो उसे आवश्यक करवा ले। इस अवसर पर बी.आर.सी. अरविंद सुपरवाइजर धर्मेंद्र ओझा, शशांक कुमार उमरवैश्य, राहुल शर्मा ,संदीप यादव रुपेश तिवारी बी.एल. ओ.शिव रामपाल सुषमा यादव, कमला देवी,बी.एल.ए.,मोहित मिश्रा,डॉक्टर धर्मेंद्र मिश्रा, सलमान एवं गांव के सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
