फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। शहरी गरीबों को पक्के आवास का सपना साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इन्दिरा गांधी लोकभवन लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे रूपये 2000 करोड़ की अनुदान राशि का बटन दबाकर अंतरण किया। इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के 19 नगरीय निकायों में चयनित 7214 लाभार्थियों के बैंक खातों में योजना की प्रथम किस्त सफलतापूर्वक हस्तांतरित की गई। यह राशि लाभार्थियों को उनके पक्के आवास के निर्माण की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी स्थित सभागार में किया गया जिसका अवलोकन विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल, परियोजना अधिकारी डूडा/एसडीएम सीमा भारती, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार सहित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बेल्हा के 298, नगर पंचायत अन्तू के 19, नगर पंचायत डेरवा बाजार के 984, ढकवा के 1428, गड़वारा के 40, हीरागंज बाजार के 1244, कटरा गुलाब सिंह के 352, कटरा मेंदनीगंज के 100, कोहड़ौर के 25, कुण्डा के 120, लालगंज के 565, मानधाता के 16, मानिकपुर के 156, पट्टी के 47, प्रतापगढ़ सिटी के 19, पृथ्वीगंज के 280, रामगंज के 953, रानीगंज के 304 व सुवंशा नगर पंचायत के 264 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि सीधे खाते में अन्तरित की गयी। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों 30 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
