वाराणसी। सोनार संत नरहरी दास जी की 529 वी जयंती माघ पूर्णिमा 1 फरवरी को मनाई जाएगी संत नरहरी दास भगवान विट्ठल के बहुत बड़े भक्त थे जिन्होंने भगवान के करधन में अपने आप को समाहित कर लिया आज भी महाराष्ट्र के पंढरपुर में जहां संत नरहरी दास भगवान विट्ठल जी पूजे जाते हैं भारत के कई प्रदेशों में धूम धाम से महाराज जी की जयंती मनाई जाती हैं प्रेस वार्ता के माध्यम से संत नरहरी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन सेठ ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में स्वर्णकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री हिंदुत्व एवं संत महापुरुषों के सम्मान की बात करते हैं ऐसी स्थिति में हमारे आराध्य देव संत नरहरी महाराज जी की उपेक्षा ना करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार उनकी जयंती घोषित करें अपने-अपने केंद्रीय कार्यालय एवं प्रदेश कार्यालय में मनाए संत नरहरी दास जी के नाम से स्मारक बनाएं एवं एक एकदिवसीय अवकाश घोषित करें प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संत नरहरी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाराणसी सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अधिवक्ता की किशन सेठ संयोजक राजकुमार सेठ महामंत्री मुकुंद सेठ कोषाध्यक्ष रत्नाकर वर्मा मीडिया संगठन मंत्री सुनील सेठ प्रचार प्रसार प्रभारी विजय सेठ अखिलेश वर्मा रामबाबू सेठ के साथ अन्य व्यापरीकगढ़ मौजूद थे। रविन्द्र गुप्ता 151009219
