यूपी प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ की निवासी किन्नर प्रार्थिनी मिस्बा ने एक अन्य किन्नर पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने, धमकी देने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। प्रार्थिनी मिस्बा ने बताया कि वह अचलपुर क्षेत्र की निवासी हैं और अपने जीवन-यापन के लिए बधाई का कार्य कर शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रही हैं। आरोप है कि कोहंडौर क्षेत्र की अंजलि उर्फ लवलेश सिंह किन्नर द्वारा लगातार उन्हें और उनके गुरु को प्रताड़ित किया जा रहा है। शिकायत के अनुसार अंजलि किन्नर पूर्व में भी अयोध्या जनपद के थाना बीकापुर क्षेत्र में वर्ष 2019 में अपने परिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर धन उगाही के मामलों में संलिप्त रही है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। वर्तमान में वह प्रतापगढ़ आकर राजनीतिक और असामाजिक तत्वों के सहयोग से दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। प्रार्थिनी का आरोप है कि अंजलि किन्नर ने थाना कोहंडौर में लालगंज बैसवारा, रायबरेली की कथित घटना दिखाकर प्रार्थिनी के गुरु व वाहन मालिक के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है, जिससे उन्हें मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। साथ ही खुलेआम धमकी दी जा रही है कि यदि क्षेत्र नहीं छोड़ा गया तो सांप्रदायिक विवाद फैलाया जाएगा। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अंजलि किन्नर ने स्वयं को फर्जी रूप से महामंडलेश्वर घोषित कर लिया है और पुलिस सुरक्षा का डर दिखाकर क्षेत्र खाली कराने की धमकी दे रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी प्रार्थिनी के खिलाफ भ्रामक और निराधार अफवाहें फैलाई जा रही हैं।प्रार्थिनी मिस्बा ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाए, ताकि वह बिना भय के अपना जीवन यापन कर सके। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20260111202220290273471.mp4
20260111202301541231808.mp4