फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी संभल। गुन्नौर तहसील के गाँव मुबारकपुर में भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के केंद्रीय कार्यालय मुबारकपुर में संगठन के पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई, बैठक को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी ने संबोधित किया।
बैठक में संभल, बदायूं, मुरादाबाद हापुङ, रामपुर, बुलंदशहर, बिजनौर के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगण शामिल हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार पूर्णता किसान विरोधी सरकार है जो आए दिन किसानों को लूटने के नए कानून पर हस्ताक्षर करती है, मोदी सरकार की जल मिशन योजना मैं देश के किसानों का गरीबों का मजदूर की मेहनत का पैसा लगा जिसको प्रबंधन करने वाली कंपनी गांव गांव अपना काम अधूरा छोड़कर वापस चली गई सभी टंकी अधूरी पड़ी हैं! उनका निर्माण रुका हुआ है और प्रत्येक गांव में पाइपलाइन बिछाने के लिए जो सड़क तोड़ी गई थी वह भी टूटी पड़ी है।
वर्तमान सरकार द्वारा एक किसान विरोधी कानून बनाया गया है। जिसमें गन्ना मिल परिक्षेत्र के 15 किलोमीटर के दायरे में कोई भी गन्ना कोलू संचालित नहीं होगा, जो गन्ना किसानों के लिए एक मुसीबत है, और कहा कि आलू का सरकार निर्यात खोले जिससे कि आलू का सही भाव किसानों को मिल सके, केंद्र सरकार अभिलंब एमएसपी गारंटी कानून बनाए । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी 2026 को एस ओ सी दफ्तर संभल पर धरना दिया जाएगा, 31 जनवरी 2026 को धनारी रेलवे स्टेशन पर किसान महापंचायत होगी, 5 फरवरी को संभाल में और इन सभी मांगो को लेकर 11 फरवरी 2026 में मुरादाबाद मंडल आयोग का घेराव किया जाएगा। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बदायूं के पी एस राठौड़ जी ने की तथा संचालन पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी संजीव गांधी जी ने किया। बैठक में धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, समरपालसिंह जी, सत्येंद्र सिंह, डॉक्टर जावेद, हरीश पटेल जी, राजपाल सिंह, सूरजपाल सिंह, सतपाल सिंह, दिलशाद भाई, सैंपल सिंह, खलील भाई, धर्मवीर सिंह, पूनम गुप्ता, आशिक राजा, राजेंद्र तेवतिया, भूरे सिंह, बच्चन सिंह,मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह,जयवीर सिंह यादव ,ऋषिपाल सिंह यादव, अर्जुन सिंह, सतीश बिश्नोई, देवेंद्र सिंह, राजपाल सिंह यादव, ऋषभ चौधरी, डॉक्टर रिजवान ,नंदराम सिंह, गौरव मावी, होशियार सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह 151030950
