फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार मनरेगा बचाओ संग्राम 45 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कम्पनी बाग स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “जय जवान–जय किसान” का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है। मजदूरों को समय से काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही है, जिससे ग्रामीण गरीबों का जीवन संकट में है। मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर रवि भूषण सिन्हा ने कहा कि सरकार मनरेगा को समाप्त करने की साजिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी इस साजिश के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेगी।नगर अध्यक्ष मो. इस्तियाक ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है। इसे कमजोर करना गरीब, किसान और मजदूर विरोधी सोच को दर्शाता है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने सर्वसम्मति से मांग की कि मनरेगा में तत्काल पर्याप्त बजट आवंटन किया जाए, मजदूरी की दर बढ़ाई जाए तथा लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए। जब तक सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक मनरेगा बचाओ संग्राम जारी रहेगा। इस अवसर पर वेदान्त तिवारी, कृष्ण कुमार शुक्ल, आद्या प्रसाद द्विवेदी, नफीस खान, रामशिरोमणि वर्मा, विजय प्रताप त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह, मीरा देवी गौतम, विजय शंकर त्रिपाठी, मासूम हैदर, सुरेश कुमार सरोज, प्रवीण द्विवेदी, इन्द्रानंद तिवारी, मकरंद शुक्ल, सलमान खान, कृष्णा बिहारी शुक्ल, रियाज सुल्तान, शुभम मिश्र, डॉ. दीपक शुक्ल, मौलाना वाहिद, राजेन्द्र वर्मा, योगेश यादव, सरोज कश्यप, सुनीता सिंह पटेल, संतोष मिश्र सिंटू सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049

