वाराणसी । नव्या संस्कृति भूमिहार क्लब संघ काशी महिला संगठन द्वारा अनुपमा राय की अध्यक्षता में होटल ली लोटस ग्रान्ड में लोहड़ी का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मधुलिका राय, सौम्या राय, अंजलि तिवारी, प्रिति राय ने कार्यक्रम का संचालन किया। मेहमानों का स्वागत अर्पिता राय, सुरेखा सिंह और अंजना राय मे किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्चना सिंह, समिता सिंह, अनीता राय, मंजू सिंह, माया राय, प्राची, परी राय, वंदना राय, प्रीति सिंह, सीमा सिंह, रश्मि स्वामी, ऋतु राय, नीतू सिंह, प्रियंका, वर्षा राय सहित लगभग 150 महिलाये मौजूद रही ।। रविन्द्र गुप्ता 151009219
