पश्चिम बंगाल खड़गपुर । खड़गपुर टाउन थाना से सटे केइएफ ग्राउंड इलाके में पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस के सहयोग से खड़गपुर टाउन थाना की ओर से सम्पर्क कार्यक्रम के तहत बारह सौ जरुरतमंद लोगों में शीत वस्त्र (कम्बल) वितरण किया गया इस दौरान खड़गपुर महकमा शासक सुरभि सिंगला,खड़गपुर के एडिशनल एसपी संदीप सेन ,खड़गपुर के एसडीपीओ धीरज ठाकुर ,खड़गपुर नगर थाना प्रभारी पार्थसारथी पाल ,खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष ,देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन,प्रदीप सरकार ,बी हरीश ,प्रबीर घोष , रोहन दास और चंदन सिंह कई पार्षद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में खड़गपुर के एसडीपीओ धीरज ठाकुर ने खड़गपुर टाउन थाना प्रभारी पार्थसारथी पाल और उनकी टीम को इस तरह आयोजन करने को लेकर बधाई देते हुये कहा कि पुलिस को अपनी डियूटी को निभाने के दौरान कइ तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. जबकि पुलिस कर्मी भी सामाज का ही एक अंग है. हम अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते है और लोगों के चेहरों पर जब खुशी देखते है ,तो सभी आलोचनाओं को भूल जाते है। फिर वह आलोचना और अटकलें हमारे लिये कोइ मायने नही रखता. वही खड़गपुर एडिशनल एसपी संदीप सेन ने कहा कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है.जो पुलिस और जनता के बीच एक दोस्ताना माहौल को कायम करता है.भविष्य में भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा.वही खड़गपुर नगर थाना प्रभारी पार्थसारथी पाल का कहना है कि पुलिस हमेशा आम लोगों के साथ है.पुलिस से डरे नही ,बल्कि पुलिस को दोस्त बनाये.किसी तरह की समस्या हो तो पुलिस को जरुर बताये.वही पुलिस की ओर से एक भोज का भी आयोजन किया गया,जहाँ पुलिस के आला अधिकारियों ने जरुरतमंद व आम लोगों के साथ मिलकर भोजन भी किया. देखे पश्चिम बंगाल से वीरू सिंह की रिपोट
