यूपी रामपुर । जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अभियोग की विवेचना के क्रम में पुलिस ने पांच अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं—
-
सोमपाल पुत्र हेमराज, निवासी ग्राम लोहापट्टी भागीरथ, थाना मिलक, जनपद रामपुर
-
अहसान पुत्र इदरीश, निवासी ग्राम बड़ाखास, थाना शहजादनगर, जनपद रामपुर, हाल निवासी आदर्श स्कूल के पास, ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर
-
राजा पुत्र छत्रपाल, निवासी ग्राम मानपुर पट्टी, थाना मूढापाण्डे, जनपद मुरादाबाद
-
नरेश पुत्र गिरधारी, निवासी ग्राम मढौली का मझरा, थाना पटवाई, जनपद रामपुर
-
पवन उर्फ अम्बे पुत्र हेमराज, निवासी ग्राम लोहा पट्टी भागीरथ, थाना मिलक, जनपद रामपुर
इस कार्रवाई को थाना पटवाई एवं एसओजी रामपुर की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी
-
प्र0नि0 नरेश कुमार, थाना पटवाई, रामपुर
-
प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश यादव, एसओजी
-
उ0नि0 रूप सिंह
-
उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह
-
उ0नि0 हरिपाल सिंह
-
उ0नि0 राहुल कुमार
-
उ0नि0 दीपक कुमार, एसओजी रामपुर
-
उ0नि0 हेमराज सिंह, एसओजी रामपुर
-
हे0का0 हरिओम, एसओजी रामपुर
पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। देखे रामपुर से मुजम्मिल खान की रिपोट
20260109215920038308531.mp4
