-
तेजीबाजार क्षेत्र में आग का तांडव, मजदूर के घर का सारा सामान स्वाहा
-
कालिंजरा बसरा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, परिवार बेघर
-
जौनपुर में आगजनी की घटना, श्रीनाथ चौहान के घर का सारा सामान जला
-
बिजली तार से उठी चिंगारी बनी आग, गांव वालों ने मिलकर पाया काबू
जौनपुर से बड़ी खबर, जहां तेजीबाजार थाना क्षेत्र के कालिंजरा बसरा गांव में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक मजदूर के घर में आग लग गई, जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 10 बजे श्रीनाथ चौहान पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल चौहान के घर में अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर समरसेबल और अन्य संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
सूचना मिलते ही तेजीबाजार थाने से एसआई जयप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल लवकुमार सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव और विनय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र प्रताप भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। गांव के ही हरिशंकर यादव विनय कुमार पाल चंद्रशेखर चौहान मेवालाल मौर्य डब्लू मौर्य आदि लोग उपस्थित होकर आग पर काबू पाए आइए सुनते है पीड़ित की जुबानी
पीड़ित श्रीनाथ चौहान मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आगजनी में उनका पूरा आशियाना उजड़ गया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से सहायता की प्रक्रिया की जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। आइए सुनते है पीड़ित की जुबानी देखे जौनपुर से नरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
20260109122417259524207.mp4
20260109122435763601546.mp4
20260109122446934180044.mp4
