थाना हापुड़ नगर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में एक शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा व 02 खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पेलण्ड़र एवं 1700 रुपये नकदी बरामद प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ टिम्बल पुत्र अमीचन्द निवासी ग्राम जनूपुरा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ हाल निवासी ग्राम टियाला थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ बताया है गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर व हापुड़ में वाहन चोरी, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि के करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं । घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
20260109035946621688565.mp4
20260109035953245446630.mp4
